एक जापानी ने तैयार की मुंह के आकार की अजीब और अनोखी गुल्लक ! सब हैरान …

आप सभी ने बचपन में पकी मिट्टी से बनी गुल्लकों में पैसे जमा किए होंगे. उसके बाद रबर और प्लास्टिक से बने अलग-अलग डिजाइन के गुल्लक बाजार में आने लगे लेकिन अब एक ऐसा गुल्लक बनाया गया है जिसे देखकर आप शायद हैरान हो जाएं.

एक जापानी डीजे ने एक ऐसा अनोखा गुल्लक तैयार किया है जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. यह गुल्लक एकदम इंसान के मुंह की तरह लगता है. यह डिजाइन इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो चुकी है.जहां कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे भद्दा बताकर आलोचना कर रहे हैं

अब आप सोच रहें होंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है? इसमें सिक्के डालने के लिए ओंठों को खोलना पड़ेगा. सिक्के डालने के बाद इसे फिर से वैसे ही बंद किया जा सकता है.यह बिल्कुल असली मुंह की तरह लगता है जबकि इसमें दांत, मसूड़े भी नजर आते हैं. कुछ लोगों ने इसे बेहद अजीब बताया है.

 

चुनाव खत्म होते ही गरमाया राम मंदिर का मुद्दा, होने जा रही ये यात्रा

 

इसे बनाने वाले ने ही ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.ईस्ट कोस्ट रेडियो के मुताबिक, डीजे को इसे बनाने के लिए दो महीने लगे. हालांकि, उन्हें किसी ने इसे बनाने के लिए नहीं कहा था.

इस गुल्लक को बनाने वाले शख्स का इंटरव्यू लेने वाली एजेंसी सेस का कहना है कि यह बिक्री के लिए नहीं है. इस आर्टिस्ट ने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि यह गुल्लक किस चीज से बनाया गया है.

शख्स ने कहा कि ये हमेशा सीक्रेट रहेगा.

मुंह के आकार वाले इस गुल्लक पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, शुक्रिया, बिल्कुल फिजूल है, इसे बनाने की कोई जरूरत नहीं थी.

 

LIVE TV