एक छोटी सी गलती पर दे दी एक भालू को उम्र कैद की सज़ा, जानें पूरा मामला

आपने इंसानों को तो किए हुए अपराध के चलते सजा मिलते हुए बहुत देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को सलाखों के पीछे सजा काटते हुए देखा हैं और वो भी उम्रकैद. लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सुनने में आते हैं और ऐसा एक और मामला सामने आया है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें एक भालू को अपनी छोटी सी गलती इतनी भारी पड़ी कि उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा.

भालू

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कजाखस्तान के एक जेल की जहाँ एक मादा भालू उम्रकैद की सजा काट रही है. आमतौर पर यहां किसी भी कैदी को अधिक से अधिक 25 साल की सजा मिलती है, लेकिन इस भालू को उम्रकैद की सजा मिली है. यह मादा भालू जेल की पहली ऐसी कैदी है, जो उम्रकैद की सजा काट रही है. बता दें, इस मादा भालू का नाम है कैट्या, जिसकी उम्र 36 साल है.

पति से तलाक के बाद अब ‘बिग बॉस 13’ में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा

जानकारी के अनुसार, पहले यह मादा भालू एक सर्कस में काम करती थी, लेकिन बाद में वहां से इसे निकाल दिया गया था. इसके बाद उसे एक कैंपिंग साइट पर पिंजरे में रखा गया था. वहां आने वाले लोग उसे कुछ न कुछ खिलाया करते थे. 15 साल पहले की बात है, जब एक 11 साल के बच्चे ने इस भालू को कुछ खिलाने की कोशिश की थी तो उसने उसे काट लिया था. इसके बाद भालू ने एक विक्टर नाम के शख्स पर भी हमला बोल दिया था, जब वो उससे हाथ मिलना गया था.

 

भालू द्वारा किए गए हमलों के बाद उसे वहां से हटाकर चिड़ियाघर भेजने का फैसला किया गया, लेकिन चिड़ियाघर के अधिकारियों ने उसे रखने से साफ मना कर दिया. इसके बाद उसे जेल में बंद कर दिया गया. तब से वो वहीं पर बंद है. अब यह मादा भालू जेल की पहचान बन चुकी है.

LIVE TV