एक गांव के प्रेमी जोड़े ने परिजनों के डर से खैर थाने में ली शरण, कहा-हमारी शादी करवा दो बाबू जी

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ कर तहसील इगलास क्षेत्र के थाने के एक गांव के प्रेमी जोड़े ने परिजनों के डर से खैर थाने में शरण ली है। परिजनों से अपनी जान का खतरा होने की बात करते हुए पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई है।

ऐसे हुआ दोनों में प्‍यार 

इगलास क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी युवक व युवती का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक व युवती के खेत पास पास थे। दोनो का खेत पर आना जाना था। बस वही से दोनों की आंखें चार हो गईं। दोनो में हुई दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने साथ जीने व मरने का फैसला कर लिया। जब इस बात का पता परिजनों को चला तो उन्होंने दोनों पर बंदिशें लगा दी। दोनों का एक दूसरे से मिलना जुलना बंद हो गया, जिसके बाद दोनों ने घर छोड़कर साथ जीने मरने का इरादा करते हुए घर छोड़ दिया, जिसके बाद युवक-युवती को लेकर अपनी खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी बहन के घर आ गए, जिसकी भनक लगने पर लड़के व लड़की के परिजन वहां आ धमके। उससे पहले ही युवक युवती को लेकर खैर थाने आ गया। जहां दोनों ने परिजनों से अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से उनकी शादी कराने का आग्रह किया।

युवक ने लिखाई बहन को भगा ले जाने की रिपोर्ट
गंगीरी में थाना सासनी गेट क्षेत्र निवासी एक युवती को बहला-फुसलाकर लाए क्षेत्र के एक गांव निवासी गैर समुदाय के दो लोगों के विरुद्ध युवती के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय खिरनी निवासी युवती को गंगीरी क्षेत्र के गांव बिलौना निवासी गैर समुदाय के दो युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले आए थे। तभी से वह उसे अपने घर पर रख रहे हैं। बुधवार को युवती का भाई विश्व ङ्क्षहदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ थाना गंगीरी में पहुंचा। इसके बाद अलीगढ़ पहुंचकर उन्होंने गांव बिलौना निवासी जिया अहमद तथा शमशुल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।

LIVE TV