काजोल ने कहा, मोदी और मेरी जिंदगी का लक्ष्‍य एक

एक्ट्रेस काजोलनई दिल्ली। एक्ट्रेस काजोल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सोच एक जैसी है। पर्यावरण और सफाई के मुद्दे पर दोनों एकमत हैं। 41 साल की काजोल ने बीते दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। काजोल हिन्दुस्तान यूनिलीवर के लाइफब्वॉय कैम्पेन ‘हेल्प अ चाइल्ड रीच 5’ की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

एक्ट्रेस काजोल और मोदी की सोच

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। दोनों के बीच सफाई के मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई। काजोल ने बताया कि वह हाथ धोने की आदत डालने के अभियान से जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘हेल्प अ चाइल्ड रीच 5 कैम्पेन मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा भी है। यही वजह थी कि हमने प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की। हमारी दिशा और लक्ष्‍य एक है। हम साफ और स्वच्छ भारत चाहते हैं।’

काजोल ने कहा कि इस बारे में मोदी जी से बेहतर राय कोई नहीं दे सकता। उन्होंने बताया कि मोदी के साथ उनकी मुलाकात काफी सार्थक रही।

काजोल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व के स्वच्छ भारत अभियान सही दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने हमारे अभियान की भी तारीफ की। वह जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं। उन्हें सफाई के मायने पता हैं।’

काजोल ने यह भी खुलासा किया कि मोदी की वजह से उनके कैंपेन को लोगों के बीच ले जाने का आइडिया मिला। इसी वजह से लाइफब्वॉय का विज्ञापन ‘हाथ, मुंह और बम, बीमारी होगी कम’ टैगलाइन के साथ बनाया गया।

एक्ट्रेस के मुताबिक हर साल पांच साल से कम उम्र के लाखों बच्चे डायरिया और निमोनिया से मर जाते हैं। इसी वजह सफाई का न होना है। वह कहती हैं, ‘हमारा और मोदी जी का अभियान इन बच्चों को बचाने के लिए है।’

वैसे, काजोल सिर्फ अपनी सोशल लाइफ के लिए फेमस नहीं हैं। उनकी फिल्मी जिंदगी भी काफी अच्छी है। हालांकि काजोल की आखिरी फिल्म ‘फैन’ बहुत हिट नहीं हुई थी, लेकिन इसके बावजूद उनके पास फिल्मों के ऑफर कम नहीं हैं।

LIVE TV