एक्टिंग के शौक में इलाहाबाद का ‘सिंघम’ सस्पेंड

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक धाकड़ पुलिस अधिकारी को मूवी में एक्टिंग का शौक महंगा पड़ गया है। उन्हें इस के चलते निलंबन कर दिया गया है।

एक्टिंग का शौक

एक्टिंग का शौक पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि करीब 2 महीने पहले क्राइम ब्रांच में पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को तैनात किया गया था। कुछ दिनों तक ड्यूटी करने के बाद वह बिना किसी सूचना के गायब हो गए।

बाद में इनकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये हुई। पता चला कि वह हिन्दी और भोजपुरी दोनों भाषाओं में बन रही फिल्म ‘द रीयल सिंघम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग के फोटो वह फेसबुक पर खूब अपलोड कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी के फेसबुक प्रोफाइल पर जुड़े उनके सहकर्मियों ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (अपराध) रमाकांत को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मे बताया गया कि अनिरुद्ध पिछले 45 दिन से बिना किसी सूचना के गायब हैं।

पुलिस अधीक्षक (अपराध) की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस निरीक्षक को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी इलाके मे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर विख्यात है।

LIVE TV