बीजेपी ने बनाया दबाव, इस्तीफ़ा नहीं देंगे खडसे

एकनाथ खडसेमुंबई| अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की फोन कॉल और जमीन घोटाले में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे चौतरफा घिर गये हैं| बीजेपी के नेता ही उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं| हालाँकि, खडसे ने इस्तीफे की बात को नकार दिया है|

एकनाथ खडसे पर बीजेपी सख्त

इस बात को लेकर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस को दिल्ली बुलाया है| आज शाम पीएम आवास में होने वाली इस मुलाक़ात में खडसे के इस्तीफे पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है|

उधर, खडसे पर लगे पुणे जमीन घोटाले के आरोपों को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी महाराष्ट्र सीएम से रिपोर्ट मांगी है| बीजेपी महा‍सचिव राम माधव ने भी कहा है कि खडसे के मामले में पार्टी नेतृत्व विचार कर रहा है|

बीजेपी के अंदर भी खडसे को खिलाफत झेलनी पड़ रही है| सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने खडसे से इस्तीफा मांग की है| वहीँ आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने भी खडसे से इस्तीफा देने को कहा है|

ये है मामला

रेवेन्यू मिनिस्टर एकनाथ खडसे पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर अपनी पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी के नाम से पुणे में एक जमीन खरीदी। महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इस जमीन सौदे पर आपत्ति जताई है| एमआईडीसी का कहना है कि यह जमीन 1971 में अधिग्रहीत कर ली गई थी। यह जमीन किसी और को नहीं दी जा सकती। जिसके बाद से पार्टी के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर खडसे का विरोध हो रहा है|

LIVE TV