एकदम नये और Unique टेस्ट वाला सोया-पनीर मोमोज, जाने इसकी रेसिपी

मोमोज आज के टाइम की एक बहुत ही पॉपुलर तिब्बती डिश है जिसे स्टीम में पकाकर बनाकर तैयार किया जाता है, मोमोज को हम अलग अलग तरह की भरावन के साथ बनाया जाता है जैसे- वेज मोमोज, पनीर मोमोज, चिकन मोमोज, एग मोमोज़ आदि, लेकिन आज हम आपसे मोमोज के स्वाद में एक नया ट्विस्ट और एक्सपेरिमेंट करते हुए सोया ग्रेन्युलस और पनीर को एक साथ मिलाकर कुछ वेजिटेबल्स के साथ फ्राई करके स्टफिंग को तैयार करके मोमोज़ बनायेंगें जो खाने में एकदम नये और Unique टेस्ट वाले होंगे, तो आईये आज हम घर पर सोया पनीर मोमोज (Soya Paneer Momos Recipe) बनायेंगें जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत ही हेल्थ के लिये काफी पौष्टिक भी होंगे।

 सोया-पनीर मोमोज

सामग्री :

मोमोज कवर के लिए

  • मैदा-1 कप
  • तेल- 1 टीस्पून (मोयन के लिए),
  • बेकिंग पाउडर-आधा टीस्पून,
  • नमक- स्वादानुसार

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में मजबूत रही

स्टफिंग के लिए

  • पनीर -100 ग्राम (मैश्ड),
  • सोया ग्रेन्युल्स- चौथाई कप (उबाले-मैश्ड),
  • पत्तागोभी- चौथाई टीस्पून (कद्दूकस),
  • शिमला मिर्च- आधा कप (बारीक कटी),
  • गाजर- 1(बारीक काट),
  • टमाटर -1(बारीक कटा)
  • प्याज – 1(बारीक कटा)
  • हरी मिर्च -1-2 (बारीक काटा)
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा टीस्पून
  • चिली सॉस – 1 टीस्पून
  • टोमेटो सॉस -1 टीस्पून
  • काली मिर्च – आधा टीस्पून (पिसी हुई)
  • बटर- 2-3 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार

लालू पुत्र तेजप्रताप अब लगाएंगे ‘जनता दरबार’

विधि :

सोया-पनीर मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें और इसमें तेल, बेकिंग
पाउडर, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह गूंथ लें और एक घंटे के लिए ढककर रख दें। अब स्टफिंग बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन गर्म करें और उसमें दो टीस्पून बटर डालें। जब बटर मेल्ट हो जाए तब इसमें प्याज, हरी मिर्च, पत्तागोभी, गाजर, टमाटर, चिली सॉस, टोमैटो सॉस, नमक और काली मिर्च डालकर पांच मिनट तक फ्राई कर लें। अब इसमें सोया और पनीर डालकर 2 से 3 मिनट भून लें। अब मोमोज बनाने के लिए गूंथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें और उन्हें गोल पूरी की तरह पतला बेल लें। अब इसमें एक टीस्पून स्टफिंग रखकर चारों तरफ से फोल्ड करते हुए बंद कर दें। इसी तरह से सभी मोमोज को बना लें। मोमोज को सर्विंग प्लेट में निकालकर मोमोज की चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें। मोमोज को भाप में पकाकर या फिर डीप फ्राई करके भी तैयार किया जाता है।

LIVE TV