वीसी तो बनना चाहते हैं जनाब, पर यूनिवर्सिटी का नाम ही नहीं पता

एएमयू वीसी की कुर्सीलखनऊ: एएमयू वीसी की कुर्सी के लिए तीन लोगों के नाम का चयन हो चुका है। उनमें से एक वीसी की कुर्सी पाने के ख्वाहिशमंद तो हैं, लेकिन उन्हें यूनिवर्सिटी का नाम तक नहीं मालूम। नामांकन के लिए आए उनके बायोडाटा में एएमयू का नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बजाय अलीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी लिखा है।

एएमयू वीसी की कुर्सी के ख्वाहिशमंद को नहीं पता यूनिवर्सिटी का पूरा नाम

ये शख्स 2007 में यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य रहे थे। अपने 26 पेज के बायोडाटा में दसवें पृष्ठ पर मेंबरशिप कॉलम में उन्होंने बताया है वह किन-किन संस्थाओं में सदस्य हैं या रहे।

इस कॉलम के चौथे ¨बदु पर उन्होंने लिखा है कि वह अलीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कोर्ट में सदस्य थे। एएमयू दर्जे के लिहाज से सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, लेकिन इसका नाम ये नहीं है। न ही इसके नाम में सेंट्रल शब्द का जिक्र है।

गौर करने वाली बात है कि इतने महत्वपूर्ण पद के लिए आवेदन भेजने में उन्होंने उसी संस्था का नाम गलत लिखा है। यहां तक कि अलीगढ़ की स्पेलिंग भी गलत लिखी गई है। जिसमें वह वीसी बनने के करीब हैं।

LIVE TV