एंड्रायड टीवी और गूगल टीवी के लिए आया YouTube का अपडेट, जानें Login का तरीका

अभिनव त्रिपाठी

हाल में ही गूगल ने एंड्रायड टीवी / गूगल टीवी के लिए गूगल ने यूट्यूब ऐप को अपडेट करके पूरी तरह से नया कर दिया है। आपको बता दे की अपडेट के साथ अब लॉगइन का नया तरीका भी आ गया है। जिससे उपयोगकर्ता आसानी के साथ टीवी ऐप से लिंक कर सकते है। अपडेट होने के बाद उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के जरिए यूट्यूब टीवी को लॉगइन कर सकते है। लॉगइन करते समय इस बात का ध्यान देना होगा की दोनों डिवाइस एक ही वाईफाई के द्वारा कनेक्ट रहे।

इससे पहले यूजर्स को टीवी और रिमोट पर पासवर्ड के माध्यम से मैनुअली इंटर करना पड़ता था। यूजर्स की मानें तो यह एक थकान भरा प्रोसेस है , अधिकांश लोग अपना पासवर्ड काफी लंबा बनाते है तो ऐसे में वो बहुत परेशान होते थे। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा , अगर आप अपने टीवी पर यूट्यूब साइन इन करने को सोच रहे है तो स्टेप बाय स्टेप कैसे करे इसका ध्यान दें।

ध्यान रखने योग्य बातें –

  • सबसे पहले आपको ये ध्यान देना है कि आपकी स्मार्ट टीवी और यूट्यूब एक ही वाईफाई के जरिए कनेक्ट हो ।
  • आप जब अपने टीवी पर यूट्यूब ऐप खोलेंगे तो साइन इन फोन का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद ऐप आपको अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब खोलने के लिए बोलेगा ।
  • आपके स्मार्टफोन में ऐप एक बार खुल जाने के बाद यूट्यूब खुद लिंक किए गए कहते का पता पूर्णतः लगा लेगा ,और लॉगइन कर लेगा ।
  • इसके बाद आप अपने स्मार्ट टीवी के जरिए अपनी प्लेलिस्ट में रखे वीडियो और बहुत कुछ चीजों का लुत्फ ले सकते है।
LIVE TV