देशभर के कॉलेजों में दिखेंगे विराट कोहली

एंटी रैगिंगनई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विध्‍वंसक बल्‍लेबाज विराट कोहली जल्द ही एक नए रूप में नजर आएंगे। केंद्र सरकार ने विराट कोहली को एंटी रैगिंग कैम्पेेन का ब्रांड एम्‍बेेसडर नियुक्त किया है। अब कोहली देशभर के युवाओं को रैगिंग के खिलाफ जागरूक करेंगे।

एंटी रैगिंग पर विराट का पोस्टर

कोहली टीवी पर एंटी रैगिंग का मैसेज देतेे हुए भी नजर आएंगे। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक कोहली पर डेढ़ लाख पोस्टर्स बनेंगे। इनमें कोहली युवाओं को कहेंगे, ‘अब अपनी अकड़ मत दिखाओ। वरना अपना करियर खत्‍म कर दोगे।’ विराट के ये पोस्टर देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लगाए जाएंगे।

इस बारे में यूजीसी मेम्‍बर इन्‍दर मोहन ने बताया कि रैंगिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो सभी छात्र बेखौफ होकर पढ़ सकेंगे। देश में रैगिंग के मामले अक्सर सामने आते हैं। साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग काे समाज के लिए गाली बताया था।

केन्द्र सरकार ने एंटी रैगिंग कानून भी लागू किया है। हालांकि इसके बावजूद रैगिंग की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं। केन्द्र सरकार का मानना है कि विराट कोहली युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए सरकार ने उन्हें एंटी रैगिंग कैम्पेेन का ब्रांड एम्बेसडर चुना है।

 

LIVE TV