एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक मामले की जांच करेगी एनआईए, भाजपा नेता फडणवीस ने उठाए थे सवाल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ मिलने की जांच। गृह मंत्रालय ने एनआई को जांच सौंप दी है। गत दिनों स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत हो गई थी।

मनसुख के शव की जांच के दौरान उनके मुंह से पांच रूमाल निकले हैं, जबकि उनकी लाश एक नाले से बरामद की गई थी। इस पूरे मामले की पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एनआईए से जांच करवाने की मांग की थी।

इसके बाद गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी। इसके साथ ही कार मालिक मनसुख हिरेन की मौत मामले की भी एनआईए जांच करेगी। गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली थी।

24 फरवरी की मध्य रात 1 बजे यह गाड़ी एंटीलिया के बाहर खड़ी की गई थी। दूसरे दिन वीरवार को इस पर पुलिस की नजरें गर्इं और कार से 20 जिलेटिन की रॉड बरामद की गई थी। एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

LIVE TV