जानिए ऋषि कपूर को क्यों याद आए आमिर के चाचा

ऋषि कपूर मुंबई| दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को नासिर हुसैन और उनके साथ फिल्मों में किया गया काम याद आ गया।

‘तुमसा नहीं देखा’, ‘दिल देके देखो’, ‘जब प्यार किसी से होता है’ और ‘यादों की बारात’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए लोकप्रिय रहे नासिर का मार्च 2002 में 71 साल की उम्र में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें; इस फिल्म ने एक हफ्ते में कमाए डेढ़ अरब रुपए

ऋषि कपूर का ट्वीट

ऋषि ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “नासिर- एक वरिष्ठ, एक दोस्त और अपने काम के महारथी। हमने साथ में दो फिल्में की। वह चाहते थे कि और अधिक फिल्मों में काम करूं, पर मैं नहीं कर पाया। उन्हें और उनकी फिल्मों को याद करता हूं।”

यह भी पढ़ें; ‘सरकार- 3’ से जैकी श्रॉफ करेंगे धमाकेदार वापसी

नासिर के साथ ऋषि ने ‘जमाने को दिखाना है’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान दिवंगत फिल्मकार नासिर के भतीजे हैं।

LIVE TV