इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत पर टिकी सबसे ज्यादा निगाहें

ऋषभ पंतनई दिल्ली।  इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। लेकिन बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे ज्‍यादा निगाह टिकी होंगी। रणजी ट्रॉफी में जोरदार प्रदर्शन करने वाले दिल्‍ली के ऋषभ पंत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में 36 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें आठ चौके और दो छक्‍के शामिल थे।

भारत ने वनडे सीरीज  की तुलना में टी20 के लिए अलग टीम चुनी है, इसमें युवा मनदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, और ऋषभ पंत के अलावा परवेज रसूल, सुरेश रैना और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है। जिन खिलाड़ियों को अभी टीम में अपनी जगह पक्की करनी है उनमें से सबसे ज्‍यादा ध्यान  पंत ने खींचा है।  उन्होंने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। दिल्ली के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्‍डकप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

टी20 टीम में शिखर धवन के नहीं होने से लोकेश राहुल के साथ पंत को पारी का आगाज करने के लिए चुना जा सकता है। पंत के हाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्‍हें मौका मिलने की ज्‍यादा संभावना है।

LIVE TV