ऋषभ पंत ने कर दिखाया ये ऐतिहासिक कारनामा, धोनी को भी पछाड़ा

आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले नंबर पर काबिज हैं और साथ ही दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशाने मौजूद हैं। चौथे और पांचवें नंबर पर जो रूट और विराट कोहली हैं। लेकिन टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ा उलटफेर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने किया है। पंत टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर आ गए हैं। पंत ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर आकर एक नया इतिहास रच दिया है, जो न तो धोनी अपने टेस्ट करियर में कभी रच पाए और न ही किसी दूसरे भारतीय विकेटकीपर ने यह कारनामा किया।

भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय विकेटकीपर दुनिया के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई है। पंत इस समय केवल 23 साल के हैं और इस अनोखे कारनामें को करने में सफल हो गए हैं। ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में 747 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं। पंत के अलावा छठे नंबर पर हेनरी निकोलस और रोहित शर्मा भी मौजूद हैं। बाबर आजम और डेविड वॉर्नर इऩ बल्लेबाजों से पीछे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी पुजारा और रहाणे 14वें और 15वें स्थान पर हैं।

LIVE TV