बिजली मंत्री गिना रहे थे उपलब्धियां, तभी कट गई बत्ती

ऊर्जा मंत्रीनई दिल्ली। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल आज अपने दो साल के काम का ब्योरा दे रहे थे। इसी दौरान उनकी प्रेस कांफ्रेंस में दो बार बिजली कट गई। केन्द्रीय मंत्री पहले तो इससे असहज हुए। लेकिन फिर उन्होंने स्थिति को संभालते हुए कहा कि हमारे अधिकारियों को समझना होगा कि अभी कितना काम करना बाकी है।

ऊर्जा मंत्री असहज

ऊर्जा मंत्री दो साल की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे, तभी बिजली कटी। दो बार में कुल दो मिनट 12 सेकेंड तक बिजली कटी। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार देश के हर हिस्से में बिजली पहुंचाने की कवायद में लगेे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पर्याप्त बिजली दी जा रही है, लेकिन कुछ राज्य सरकार इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने उम्मीद जताई कि साल 2019 तक देश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका होगा।

पीयूष गोयल पहले भी कह चुके हैं कि वो हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य 2022 के बजाए 2019 में ही पूरा कर लेंगे। देश के बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा दिया कि 2019 तक बिजली से जुड़ी सभी दिक्कतें होंगी और देश 2019 तक बिजली में आत्मनिर्भर बन जाएगा।

LIVE TV