ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाने पर बीजेपी देख रही अपना फायदा, लेकिन क्यों है ऐसा

ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाने से पहले भाजपा लोकसभा चुनाव सामने रखकर अपना नफा-नुकसान देख रही है। अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाया गया तो कहीं इस सीट पर सुखराम परिवार के साथ पब्लिक में किसी तरह की सहानुभूति न हो जाए, इस पर भी विचार हो रहा है।

ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा

इसलिए अनिल को हटाने में भाजपा कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है, उल्टा अनिल शर्मा पर ही पद छोड़ने का दबाव बना रही है। अंदरूनी तौर पर भाजपा ने अनिल शर्मा को हटाने की पूरी तैयारी कर ली है।

इस बारे में राजनीति के ही नहीं, बल्कि संविधान और विधि विशेषज्ञों से भी राय ली जा चुकी है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से भी बात कर चुके हैं। सीएम सोमवार को भी दिल्ली में थे।

पिता पंडित सुखराम के कांग्रेस में जाने और पोते आश्रय शर्मा को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद भी अनिल शर्मा हिमाचल की भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री के पद पर बने हुए हैं।

नासा भारत के ‘मिशन शक्ति’ को बताया बेहद भयानक, कहा इससे बढ़ेगा अन्तरिक्ष में कचरा

वह रविवार को मंडी में रखे गए भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में नहीं गए, जबकि इसमें उनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से लगाई गई थी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि भाजपा इसी मामले को आधार बनाकर अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाने की तैयारी कर चुकी है, लेकिन इसका लोकसभा चुनाव में लाभ होगा या घाटा, इस पहलू पर गंभीर विचार हो रहा है।

LIVE TV