ऊर्जा निगम विजिलेंस टीम पर खड़े हुए गंभीर सवाल…

लक्सर (उत्तराखण्ड)

अनिल वर्मा (लक्सर)

पथरी क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में ग्रामीणों ने देहरादून से आई ऊर्जा निगम (विजेलेंस टीम) पर आरोप लगाया है। घर मे किसी आदमी के उपस्थित न होने पर टीम के अधिकारियों का जबरदस्ती घर मे घुस आने व महिलाओं के साथ मारपीट कर गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। बता दे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बहादरपुर जट में सोमवार को देहरादून से ऊर्जा निगम विजेलेंस टीम छापा मारने आई थी।

वहीं इस दौरान टीम ने एक परिवार के घर मे घुस कर कनेक्शन काट दिए। ग्रामीणों का आरोप है कि टीम के सदस्य बिना इजाजत के घर मे प्रवेश करने लगे। महिलाओं ने उनका विरोध किया तो उन्हें धमकाने लगे और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , चरस तस्कर को किया गिरफ्तार…

धीरे-धीरे टीम के नजदीक ग्रामीण लोग जमा होने शुरू हो गए आरोप है कि जब ग्रामीणों ने टीम के अधिकारियों से मीटर लगे होने के बावजूद केवल काटने और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की वजह पूछी तो वह उन्हें कानूनी कार्यवाही का रौब दिखाने लगे।

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण टीम के सदस्यों के साथ सख्ती से पैस आने लगे टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर टीम की गाड़ियों को थाने ले आई।ग्रामीणों का आरोप है कि विजिलेंस टीम कनेक्शन वाले केवल भी काट रही थी और बिना बताए घरों के अंदर प्रवेश कर दूसरे घरो में छत के रास्ते घुस कर महिलाओं को डरा धमका रही थी।

इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि टीम ने जिन महिलाओं के साथ मारपीट की है उनका मेडिकल भी कराया गया है। फिलहाल ऊर्जा निगम टीम अवर अभियंता संदीप शर्मा ने 31 नामजद 32 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

दरअसल वही पथरी थाना पुलिस पीड़ित ग्रामीणों की तहरीर लेना मुकंब्बल नही समझ रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अब्दुई को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।वही पथरी थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार का कहना है कि सूचना पर पुलिस गांव में गई थी तब तक टीम गांव से बाहर आ चुकी थी ऊर्जा निगम के एसडीओ संदीप शर्मा की ओर से तहरीर आई है मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

LIVE TV