Movie Review: सिर्फ ‘उड़ता पंजाब’ नहीं गिरता बिहार भी

उड़ता पंजाबफिल्म: उड़ता पंजाब

क्रिटिक रेटिंग:3/5

स्टारकास्ट : शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, दिलजीत सिंह दोसांझ, सतीश कौशिक
डायरेक्टर: अभिषेक चौबे
प्रोड्यूसर : शोभा कपूर, एकता कपूर, अनुराग कश्यप

म्यूजिक डायरेक्टर: अमित त्रिवेदी

अवधि: 2 घंटा 28 मिनट

सर्टिफिकेट: A

कुछ दिनों से विवाद में घिरी फिल्म उड़ता पंजाब आखिरकार रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म पंजाब में होने वाले नशे पर आधारित फिल्म है।

उड़ता पंजाब की कहानी

उड़ता पंजाब की कहानी में टॉमी सिंह (शाहिद कपूर) मशहूर पॉप सिंगर है जो नशे में धुत रहता है। टॉमी सिंह की तरह बहुत सारे युवा उसकी ही तरह बनना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर प्रीत साहनी (करीना कपूर खान) हैं, जो नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना चाहती है। इसके लिए उसकी मदद पंजाब पुलिस में काम करने वाला सरताज सिंह (दिलजीत दोसांझ) करता है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट बिहार से आई हुई लड़की होती है जो किसी वजह से नशे के कारोबारियों के चंगुल में फंस जाती है। अब क्या नशे का कारोबार ख़त्म हो पाएगा, जाने के लिए आपको थिएटर्स तक को जाना ही पड़ेगा।

डायरेक्शन

फिल्म की पूरी कहानी ड्रग्स पर आधारित है जिसके इर्द-गिर्द एक्टर्स को सजाया गया है। फिल्म का बैकग्राउंडर डार्क शेड में है जिसकी वजह से हर तरफ नशा ही नशा देखने को मिलता है।

फिल्म की कहानी इंटरवल के बाद खींची गई है ,लेकिन रियल लोकशन्स की शूट देखने का आनंद भी गज़ब लगता है।

एक्टिंग
फिल्म में शाहिद कपूर का लुक और अंदाज़ कमाल का है। पंजाब पुलिस ऑफिसर के रूप में दिलजीत ने भी सही काम किया है। करीना कपूर ने भी अच्छी एक्टिंग की है, लेकिन आलिया भट्ट का किरदार और लुक लाजवाब है।

म्यूजिक

फिल्म के रिलीज़ से पहले ही गाने सुपरहिट हो चुके हैं। ‘इक कुड़ी’ और ‘चिट्टा वे’ गाने ने फिल्म की शोभा को बढ़ाने में मदद की है। बैकग्राउंड स्कोर भी स्टोरी लाइन के साथ बखूब जाता है।

देखें या नहीं

अगर आप आलिया भट्ट, शहीद कपूर, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के फैन हैं तो ये फिल्म ज़रूर देखने जाएं। अगर आप गंभीर मुद्दों पर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके देखने के लिए बनी हुई है।

 

 

 

 

LIVE TV