उड़ता पंजाब को पाकिस्तान में 100 कट के साथ मंज़ूरी

उड़ता पंजाबमुंबई। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म उड़ता पंजाब को लम्बे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने एक कट और ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान में फिल्म को पूरे 100 कट के बाद रिलीज किया जाएगा।

उड़ता पंजाब की रिलीज़ को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने मंज़ूरी दे दी है। लेकिन फिल्म में 100 से ज्यादा कट लगाने को कहा गया है। फिल्म से सभी आपत्तिजनक डायलॉग और पाकिस्तान विरोधी कंटेंट को हटाने के लिए भी कहा गया है।

उड़ता पंजाब पर फिर बवाल

इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पंजाब में खुलेआम ड्रग मिल रही है और युवा पीढ़ी को नशे की लत चपेट में लेती जा रही है। उसके साथ ही फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि पंजाब में ड्रग पाकिस्तान से भी भेजी जाती है।

पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चीफ मुबशीर हसन ने बताया कि फिल्म से सभी विवादित और आपत्तिजनक डायलॉग्स को हटाने के लिए कहा है।

यह फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी। हालांकि इसका असर फिल्म के बिसनेस पर कुछ ख़ास नहीं पड़ा है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस किया है।

 

 

 

LIVE TV