उड़ता पंजाब पर सुप्रीम कोर्ट ने किया सुनवाई से इनकार, क‍हा- हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करें

उड़ता पंजाब नई दिल्ली । फिल्‍म उड़ता पंजाब पर रोक लगाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जब तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला नहीं जा जाता तब तक इंतजार करना होगा।

वहीं इससे पहले उड़ता पंजाब पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि फिल्म को एक कट के साथ रिलीज़ किया जाए। उसके बाद पंजाब के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस एसोसिएशन ने इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है कि जब तक बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक सुप्रीम कोर्ट का इस मुद्दे पर कोई दखल नहीं होगी।

उड़ता पंजाब पर आज हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को दिन में पंजाब के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस एसोसिएशन की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उसने अनुराग कश्यप सह-निर्मित उड़ता पंजाब की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। शीर्ष न्यायालय के न्यायमूर्ति आदर्श कुमार एवं न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की अवकाश पीठ ने कहा है कि यह याचिका पर उन मामलों की सुनवाई के बाद सुनवाई करेगी, जो दिन के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। ‘उड़ता पंजाब’ की निर्माता कंपनी फैंटम फिल्म्स इस याचिका के खिलाफ है।

पीठ ने कहा, “हम इस मामले में दिन में सुनवाई करेंगे और देखेंगे कि 14 जून को बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले के बावजूद याचिका पर सुनवाई की जा सकती है या नहीं, जिसमें अदालत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म से सिर्फ एक दृश्य हटाकर इसे ‘ए’ प्रमाण-पत्र जारी करने का आदेश दिया था।”

फैंटम फिल्म्स की ओर से अदालत में मामले की पैरवी कर रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा है कि सीबीएफसी फिल्म को पहले ही प्रमाण-पत्र दे चुका है और फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि फिल्म शुक्रवार (कल) को 8,000 सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

LIVE TV