उसेन बोल्ट ने छठी बार बेस्ट एथलीट का ख़िताब किया अपने नाम

उसेन बोल्ट मोंटे कार्लो| विश्व के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने छठी बार अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार को जीता है। इसके अलावा, अल्माज अयाना ने सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार हासिल किया।

उसेन लगातार तीसरी बार ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले जमैका के धावक बोल्ट ने शुक्रवार को ब्रिटेन के धावक मोहम्मद फराह और दक्षिण अफ्रीकी धावक वाडे वान निएकेर्क रूनी को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

उसेन बोल्ट का पुरस्कार

बोल्ट ने इससे पहले 2008, 2009, 2011, 2012 और 2013 में इस पुरस्कार को जीता था।

मोंटे कार्लो में आयोजित समारोह में इस पुरस्कार को जीतने के बाद दिए बयान में बोल्ट ने कहा, “यह सच में एक बड़ी बात है। जब आपको वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार मिलता है, तो इसका मतलब आपकी सारी मेहनत सफल हो गई। मेरे लिए इसे छठी बार जीतना पहली बार जीतने के बराबर ही है।”

आईएएएफ के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने बोल्ट को यह पुरस्कार दिया।

LIVE TV