उसेन बोल्ट की अली और पेले जैसा बनने की ख्वाहिश

उसेन बोल्टरियो डी जनेरियो: जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट ने पेले और मोहम्मद अली जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल होने की इच्छा जताई है। बोल्ट ने यहां रियो ओलम्पिक में 200 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल करते हुए एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बोल्ट लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की। यह इस सीजन में उनका यह सबसे अच्छा समय है।

बोल्ट ने कहा, “मुझे कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं है। अपने आप को विश्व में सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए अब मुझे और क्या करना है?”

उसेन बोल्ट ने कहा, “मैं अली और पेले जैसा विश्व का दिग्गज खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहा हूं। आशा है कि इन ओलम्पिक खेलों से मैं इस श्रेणी में शामिल हो जाऊंगा।”

ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी पेले ने तीन बार फुटबाल विश्व कप का खिताब जीता है। वहीं, पेले ने भी तीन बार विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी के खिताब अपने नाम किए हैं।

जमैका के दिग्गज धावक हालांकि, स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है। उन्होंने रेस से पहले 200 मीटर स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड (19.78 सेकेंड) तोड़ने की इच्छा जताई थी।

उसेन बोल्ट ने कहा, “मैं और भी तेज दौड़ना चाहता था। मैंने कोशिश भी की, लेकिन मेरे शरीर ने मेरी इच्छानुसार प्रतिक्रिया नहीं दी।”

इसके साथ ही बोल्ट ने रियो ओलम्पिक खेलों के बाद संन्यास लेने का इरादा भी जताया।

LIVE TV