रूस ने कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के निदेशक को सम्मानित किया

उर्जा संयंत्रनई दिल्ली| रूस ने कुडनकुलम उर्जा संयंत्र के स्थल निदेशक आर.एस.सुंदर को ‘ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप’ से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें तमिलनाडु में रूस के सहयोग से बन रहे परमाणु संयंत्र में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है। रूस के राजदूत एम.कदाकिन ने यह सम्मान शुक्रवार को यहां रूसी दूतावास में आयोजित एक समारोह में दिया। समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी भाग लिया।

उर्जा संयंत्र परियोजना निदेशक को किया सम्मानित

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र परियोजना को क्रियान्वित करने में सुंदर के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। रूसी राजदूत कदाकिन ने कहा, “परमाणु उर्जा के क्षेत्र में रूस-भारत के सहयोग से योजना परिप्रेक्ष्य के अनुरूप कुडनकुलम में नए खंड की निर्माण प्रक्रिया प्रगति कर रही है। कुडनकुलम परियोजना यूनिट 2 विद्युत उत्पादन करने को तैयार है और अगले कुछ दिनों में इसे ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा।” समारोह में उद्गार व्यक्त करते हुए सुंदर ने परियोजना से जुड़े भारतीय श्रमिकों और विशेषज्ञों के काम की कद्र करने के लिए अभार प्रकट किया।

रूस के तकनीकी सहयोग से कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र का निर्माण हो रहा है। इसके लिए 1988 में अंतर सरकारी समझौता हुआ था। परियोजना के दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के निर्माण के लिए सन् 2014 में रूस और भारत के बीच एक सामान्य रूप रेख समझौता हुआ था।

LIVE TV