नहीं बुझ रही उमर खालिद की आग, लपेटे में आए मोदी

उमर खालिदनई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशविरोधी नारेबाजी कर देशद्रोह का आरोप झेल रहे उमर खालिद ने एक बार फिर सोशल मीडिया जरिए विवाद खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पीके ने फाइनल किया यूपी में कांग्रेस का सीएम चेहरा

खालिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुलिस एनकाउंटर में मारी गयी इशरत जहाँ है।

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथी उमर खालिद ने यह पोस्ट मंगलवार देर शाम शेयर की है।

यह भी पढ़ें : सुब्रमण्‍यम स्वामी साबित हुए कमजोर कड़ी, सोनिया-राहुल को मिली राहत

खालिद की शेयर की इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ट्रेन में बैठे दिखाया गया है और पीछे इशरत जहाँ को बिठाया गया है।

यह भी पढ़ें : कभी छात्रों के दम पर मिली थी सत्ता, अब बताया अय्याश

इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि खालिद ने पीएम मोदी के पीछे इशरत के जहाँ को भूत के रूप में दिखाया है और लिखा है The ghosts that will always haunt!

अब यह साफ़ हो चुका है कि वह मुठभेड़ ज़ायज थी। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त इंटेलिजेंस की ख़बर के अनुसार सीएम की  हत्या की साजिश करने  जा रही इशरतजहाँ सहित उसके दोस्तों को गुजरात पुलिस ने इनकाउन्टर कर ढेर कर दिया था ।

यह भी पढ़ें : जेएनयू के खालिद ने खुलेआम लगाए देशविरोधी नारे, ये रहा सबूत

दो दिन पहले खालिद ने मुठभेड़ में मारे गये हिजबुल मुजाहिद्दीन का पोस्टर ब्वॉय आतंकी बुरहान वानी का खुलेआम समर्थन किया था।खालिद ने वानी की तुलना अर्जेंटीना के मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की थी। लेकिन बाद में बढ़ते विवाद के चलते उमर खालिद ने यह पोस्ट हटा दिया था।

LIVE TV