उमर ने अलापा नापाक राग, बोले- कश्‍मीर की स्थिति पर पाकिस्‍तान से ज्‍यादा भारत जिम्‍मेदार

उमर अब्दुल्लानई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर में हिंसा के लिए कहा, जम्मू कश्मीर के हालात बिगाड़ने की कोशिश बीते 25 सालों से पाकिस्तान करता रहा है। लेकिन वहां के हालात खराब करने में पाक से ज्यादा हम जिम्मेदार हैं। यह बात उन्होंने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को घाटी के हालात की जानकारी देने के बाद कही।

यह भी पढ़ें : भारतीय सेना का हाईकोर्ट को जवाब- पैलेट गन रोकी तो चलेंगी गोलियां

शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में कश्मीर के सभी विपक्षी दल के नेताओं ने राज्य के हालात पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति के साथ चली नेताओं की डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद अब्दुल्ला ने पत्रकारों को बताया कि हम यहां पार्टी लाइन से हटकर कश्मीर को लेकर अपनी चिंता जाहिर करने आए हैं।

उन्होंने कहा “हमने राष्ट्रपति से कहा है कि राजनीतिक कारणों से आज कश्मीर की यह स्थिति है। सेना का इस्तेमाल करने से इसका हल नहीं निकलेगा। इसका राजनीतिक हल ढूंढना होगा। उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम निकलेंगे”।

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने कहा, मैं अमेरिका का राष्‍ट्रपति बना तो आतंकियों की खैर नहीं

उमर अब्दुल्ला का ‘अपनों’ पर निशाना

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “कश्मीर में आग अपनों की नाकामियों से भी लगी है। उसके लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा”।

उन्होंने कहा, राज्य के हालात खराब करने में पाक का हाथ है। लेकिन अगर आप मुझसे यह पूछेंगे कि क्या बुरहान वानी की मौत के बाद वहां जो हालात खराब हुए उसमें पाक की भूमिका रही तो इसके लिए मैं पाकिस्तान को कम दोषी मानता हूं, हम ही इसके लिए जिम्मेदार हैं हमारी गलतियों की वजह से आज वहां हालात इतने खराब हुए हैं। हां, पाकिस्तान की शह पर आग में घी डालने का काम अलगाववादी करते हैं।

LIVE TV