न्यूयार्क एयरपोर्ट पर रोका जाना उमर अब्दुल्ला को नागवार, जताई नाराजगी

उमर अब्दुल्लानई दिल्ली। न्यूयार्क एयरपोर्ट पर आव्रजन विभाग की सेकेंडरी जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रोका गया। जांच के सिलसिले में उन्हें एयरपोर्ट पर ही दो घंटे बिताने पड़े। यह वाक्या उन्हें नागवार गुजरा।

उमर अब्दुल्ला को पहले भी रोका गया

उनका कहना है कि उन्हें जांच के संबंध में एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोका गया। 46 वर्षीय उम्र का यह भी कहना है कि यहाँ उनके साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ।

हर बार अमेरिका आने पर उनके साथ ऐसा ही किया जाता है। उन्होंने कहा यह जांच काफी उबाऊ है। जांच क्षेत्र में दो घंटे का लम्बा समय बिताना काफी कष्टकारी साबित होता है। उमर यहाँ न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के सिलसिले में आए हैं।

इससे पहले अगस्त के महीने में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।

पिछले सात साल में यह तीसरी बार था, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका। शाहरुख ने भी ट्वीट कर इस पर नाराजगी जाहिर की थी।

LIVE TV