‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’16 अगस्त को पहुंच रही है लखनऊ

कांग्रेस पार्टी लखनऊ । कांग्रेस पार्टी की ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’ आगामी 16 अगस्त को लखनऊ पहुंच रही है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं जिला व शहर अध्यक्ष इस यात्रा का स्वागत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली गई यह यात्रा 17 अगस्त को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरान कांग्रेस की यह सद्भावना यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विचारों को फैलाएगी।

कांग्रेस पार्टी 25 वर्षो से लगातार कर रही है ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत 25 वर्षो से लगातार श्रीपेरंबदूर (तमिलनाडु) से चलाई जा रही ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष नौ अगस्त से शुरू हुई है।

यात्रा विभिन्न स्थानों पर होते हुए राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को दिवंगत गांधी की समाधि वीर भूमि नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा के प्रभारी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एस. एस. प्रकाशम हैं।

इधर यात्रा के स्वागत की तैयारी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के चेयरमैन रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक कर स्वागत की रणनीति बनाई है।

द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय राजीव गांधी के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को आम जनता तक पहुंचाना एवं देश के प्रति निष्ठा व समर्पण की भावना को प्रचारित करना है।

द्विवेदी ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में जिस प्रकार से सांप्रदायिक शक्तियां समाज में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रही हैं, उसका इस यात्रा के माध्यम से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा का मकसद समाज में शांति और एकता-अखंडता को बनाए रखना है।

LIVE TV