लोकसभा चुनाव से पहले संगठन से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को किया आगाह, कहीं ये बातें

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को आगाह किया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी को धोखा देने वाले हैं और बीजेपी को जेडीयू अध्यक्ष के धोखा पार्ट-2 के लिए तैयार रहना चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार लोगों के जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं, लोगों के जनादेश और गठबंधन के सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है, भाजपा को ‘धोखा नंबर 2’ के लिए तैयार रहना चाहिए.”

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं” उन्होंने कहा कि यह कहावत जल्द ही सच में बदल जाएगी और इसलिए भाजपा को सतर्क रहना चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया है.

बता दें कि केंद्र में मंत्रिमंडल गठन के दौरान बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी जेडीयू को सरकार में एक पद ऑफर किया. नीतीश कुमार ने बीजेपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में मात्र एक जगह दिए जाने से नीतीश नाराज हैं. हालांकि नीतीश ऐसी किसी भी रिपोर्ट को खारिज कर चुके हैं. मंत्रिमंडल में जेडीयू के न शामिल होने पर भी कुशवाहा ने जेडीयू पर चुटकी ली और कहा कि खट्टा अंगूर खाए कौन? बीजेपी से नीतीश की नाखुशी को तब बल मिला जब रविवार को नीतीश ने बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया और इस दौरान बीजेपी के एक भी सदस्य को शामिल नहीं किया.

इधर कुशवाहा इस बार बिहार में एनडीए से हटकर महागठबंधन के खेमे में शामिल होकर चुनाव लड़े, लेकिन कुशवाहा समेत पूरा महागठबंधन बिहार में एनडीए की लहर में उड़ गया. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पटना में इसी हार की समीक्षा कर रहे थे. कुशवाहा ने जिलाध्यक्षों के साथ चुनाव परिणाम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि चुनाव में भले ही हमारी हार हुई हो लेकिन हम निराश नहीं है. कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने साजिश की है.

LIVE TV