उपवास पर बैठे किसान घर लौटे

उपवासभोपाल| मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों की समस्याएं निपटाने के लिए भेल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर्ज माफी का आश्वासन न मिलने पर उन्हीं के सामने उपवास पर बैठे किसान शनिवार देर रात अपने घर लौट गए। उन्होंने रविवार को फिर उपवास स्थल पर पहुंचने का ऐलान किया है।

राज्य में एक जून से 10 जून तक चले किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ चौहान ने शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया है। इसके साथ ही किसानों को चर्चा के लिए बुलाया गया है। आम किसान यूनियन सहित सात संगठनों ने शनिवार को मुख्यमंत्री से कर्ज माफी की मांग की तो उन्होंने उसे महत्व नहीं दिया, इससे नाराज होकर किसान मुख्यमंत्री के मंच के सामने उपवास पर बैठ गए।

आम किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य केदार सिरोही ने रविवार को  को बताया, ” पानी की उपलब्धता न होने सहित अन्य समस्याओं के चलते उनके साथी रात को अपने घरों को लौट गए थे, रविवार की दोपहर तक फिर वे वहां पहुंचकर उपवास करेंगे।”

LIVE TV