उपद्रवियों पर पुलिस का शिकंजा, सीसीटीवी के जरिए निकाले जा रहे फुटेज

REPORT- RAHUL

कानपुर- कानपुर में शुक्रवार को शुरू हुयी हिंसा के बाद अब पुलिस ने उपद्रवियों पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है | कानपुर पुलिस ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज जारी किये है,जिसमे बवाल व तोड़फोड़ करने वाले लोगो को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है |

पुलिस अब फुटेज के माध्यम से इन लोगो को पकड़ने की रणनीति बना रही है | अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश का कहना है कि यतीमखाने पर हुयी हिंसा में पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हुआ था |

एक सब इन्स्पेक्टर जोकि उन्नाव से आया था उसके सर पर गंभीर चोट आयी थी ,उसपर पेट्रोल बम से हमला किया गया था | इसके साथ ही कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे जो ज्यादा गंभीर थे उनका इलाज हो रहा है और जो घायल थे वो अपनी ड्यूटी पर है |

पुलिस का मनोबल कम नहीं हुआ है बल्कि बढ़ गया है वो किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में सक्षम है | माहौल शांतिपूर्ण है सभी दुकाने खुल चुकी है | क्षेत्रो में तैनात पुलिस कर्मियों व आम जनमानस से उनका हाल चाल लिया जा रहा है |

अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले इनामी बदमाशा गिरफ्तार

मुस्लिम समुदाय के लोगो को डर सता रहा है कि उनको गिरफ्तार किया जाएगा,लेकिन उनको अस्वस्थ किया गया है कि किसी निर्दोष व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाएगा | वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर दंगाईयो चिन्हित कर उनकी गिरफ़्तारी की जायेगी |

LIVE TV