उद्धव ठाकरे ने की फडणवीस की तारीफ, बोले-कभी नहीं छोड़ेंगे हिदुत्व की विचारधारा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद जीत आखिर में उद्धव ठाकरे की हुई। तीन पार्टियां कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने मिलकर वहां सत्ता कायम कर ली है । और तीनों पार्टियों की सहमति के साथ ही उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का पद मिल गया है। लेकिन इन सभी तल्खियों के बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की।

सदन में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रखूंगा। मैं अभी भी ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है।

महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं आपको (देवेंद्र फडणवीस) ‘विपक्ष का नेता’ नहीं कहूंगा लेकिन मैं आपको एक ‘जिम्मेदार नेता’ कहूंगा। अगर आप हमारे लिए अच्छे होते, तो यह सब (बीजेपी-शिवसेना में फूट) नहीं होता। उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सी चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा। मैं अभी भी ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा। पिछले 5 वर्षों में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है।

बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर किया ये काम…

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं एक भाग्यशाली मुख्यमंत्री हूं, क्योंकि जिन्होंने मेरा विरोध किया वे अब मेरे साथ बैठे हैं और जो मेरे साथ थे वे अब विपरीत दिशा में बैठे हैं। मैं अपनी किस्मत और जनता के आशीर्वाद से यहां पहुंचा हूं। मैंने कभी किसी को नहीं बताया कि मैं यहां आऊंगा लेकिन मैं आ गया।’

LIVE TV