उत्‍तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत निकले कोरोना से संक्रमित, सेल्फ क्वारंटाइन हुए

उत्‍तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित निकले हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस के जाल से कोई नहीं बचा। खबर आयी है कि काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बने और हाल ही उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत भी कोरोना से संक्रमित निकले हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्‍टरों ने उनको खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी। डॉक्‍टरों की सलाह का पालन करते हुए तीरथ सिंह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। इसकी खबर खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर के दी।

मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करके लिखा, “मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्‍टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करता हूं।”

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ़्तार पकड़ी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 137 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ जनवरी से लेके अब तक कोरोना मामलों की सबसे ऊँची उछाल है।

LIVE TV