ज़रीना वहाब ने प्रधानमंत्री मोदी की मां का किरदार निभाने पर दिखाई उत्सुकता

मुंबई। बायोपिक के इस दौर में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर बन रहे बायोपिक की भी खूब चर्चा है। पीएम मोदी नामक इस फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। जबकि इस फ़िल्म में अभिनेत्री ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी के किरदार में होंगी।

ज़रीना वहाब ने प्रधानमंत्री मोदी की मां का किरदार निभाने पर दिखाई उत्सुकता

हाल ही में ख़बर आयी थी कि मनोज जोशी इस बायोपिक में अमित शाह का किरदार कर रहे हैं। बहरहाल, अब पीएम मोदी की मां के लिए ज़रीना वहाब का नाम तय हो गया है। जबकि उनकी पत्नी जसोदाबेन का किरदार निभाने के लिए बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को कास्ट किया गया है।

जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं और अपनी तमाम व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद अक्सर उनसे मिलते रहते हैं। ज़रीना वहाब इस किरदार के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल के वर्षों में चाक एंड डस्टर और बॉबी जासूस जैसी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी ज़रीना टीवी पर भी लगातार सक्रिय रही हैं।

ज़रीना ने कहा कि- ”आदरणीय प्रधानमंत्री जी की मां का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह किरदार मेरे जीवन के सबसे अहम किरदारों में से होगा।

दस्यु सरगना मलखान सिंह ने इन दो संसदीय सीट के लिए जताई अपनी इच्छा

मुझे उम्मीद है कि दर्शक उन्हें इस रोल में पसंद करेंगे।” इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं ओमंग कुमार। ओमंग मैरीकॉम और सरबजीत जैसी बायोपिक बना चुके हैं। पीएम मोदी का प्रोडक्शन सुरेश ओबेराय और संदीप एस सिंह द्वारा किया जा रहा है। आपको याद होगा पिछले महीने 23 भाषाओं में फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया था।

LIVE TV