उत्तर से दक्षिण तक, संसद में किसे मिलेगी एंट्री ?

17वीं लोकसभा के गठन की कवायद अब पूरी होने को है. सात चरणों की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया के बाद आज यानी 23 मई को मतगणना है. लोकसभा चुनाव के नतीजों (Election Results 2019) के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो जाएगा. हालांकि एग्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है, लेकिन मतगणना में ये देखना होगा कि अनुमान, नतीजों के कितने करीब हैं.

उत्तर से दक्षिण तक

वैसे इस बार भी तमाम दलों ने चुनावी जीत हासिल करने के लिए फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ाया दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर बांग्ला सिनेमा के पांच बड़े सितारे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर राज बब्बर (फतेहपुर सीकरी), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब) और उर्मिला मातोंडकर (मुंबई नॉर्थ) से चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल खोलकर बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों को टिकट दिया है. इनमें सनी देओल (गुरदासपुर), जयाप्रदा (रामपुर), हेमा मालिनी (मथुरा), रविकिशन (गोरखपुर), निरहुआ (आजमगढ़) शामिल हैं. प्रकाश राज भी बेंगलुरु सेन्ट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

निरहुआ से राज बब्बर तक, एग्जिट पोल में कौन सितारा मार रहा है बाजी?

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्ज‍िट पोल में दिनेशलाल यादव निरहुआ, हेमा मालिनी, रविकिशन से लेकर हेमा मालिनी तक कौन यूपी में कौन सितारा चुनाव जीतता नजर आ रहा है.
किस बात से लग रहा है सनी देओल को डर

बॉलीवुड में दूसरे हीमैन के रूप में मशहूर सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आज तक से एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा था “डर लगता है कि लोगों को मुझ पर इतना विश्वास है और मैं उनका ये विश्वास तोड़ नहीं दूं.” सनी ने कहा था “पहले उन्हें पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्हें टेड़े मेड़े सवाल समझ नहीं आते थे.” उन्होंने कहा, “मैं तो काम करने के उद्देश्य से आया हूं. मैं मुद्दों को समझना चाहता हूं कि ये ड्रग्स इतनी व्यापक कैसे हो गई है. मैं यूथ को समझना चाहता हूं.”
डेढ़ दर्जन सितारों की किस्मत का फैसला आज

डेढ़ दर्जन से ज्यादा फ़िल्मी सितारों के लिए आज बड़ा दिन. मतगणना के बाद तय होगा कौन जाएगा संसद, कौन हारेगा चुनाव. लोकसभा में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के कई सितारे लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव.
LIVE TV