उत्तर प्रदेश समेत इन जिलो में लागू हुई धारा 144 , कई शहरों में इंटरनेट सुविधा बंद…

भारत सरकार द्वारा देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश में इस संशोधन का छात्र विरोध कर रहे हैं. देखा जाए तो जामिया यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया हैं.

 

 

 

खबरों के मुताबिक जामिया यूनिवर्सिटी में हिंसक जैसी वारदात सामने आई , वहीं पुलिस ने इन्हें हतान्बे के लिए प्रदर्शनकारियों ने पथराव किए. लेकिन भीड़ तब भी बाज नहीं आई तो प्रदर्शनकारियों ने आधा दर्जन बसों पर आग लगा दी.

 

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस के खिलाफ जनता का प्रदर्शन

 

देखा जाए तो आग पर काबू पाने पहुंची दमकल की एक गाड़ी को भीड़ ने तोड़ डाला. हमले में एक दमकलकर्मी के अलावा छह पुलिसकर्मी और 42 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है. इनमें दो गंभीर हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.

 

दरअसल हिंसक विरोध के चलते उत्तर प्रदेश के छह जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. जबकि अलीगढ़ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.

 

जहां इसके अलावा अलीगढ़, बनारस और यूपी की राजधानी लखनऊ में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. जहां दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान छात्र की मौत की अफवाह पर रविवार रात नौ बजे नदवा कॉलेज के छात्र भी सड़क पर आए गए. लेकिन छात्रों ने कॉलेज के गेट पर इकट्ठे होकर नारेबाजी की.

 

एएमयू में पथराव फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता देख जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे से 16 दिसंबर की रात दस बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. इस दौरान लीज लाइन और लूप लाइन की इंटरनेट की सेवाएं भी नहीं चलेंगी. इसके अलावा नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सहारनपुर में रविवार रात 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.

LIVE TV