यूपी में पांच रैलियां कर पीएम मोदी खेलेंगे ये दांव, तैयारी में जुटी भाजपा

उत्तर प्रदेशलखनऊ। परिवर्तन यात्रा के बहाने अगले एक महीने के अंतराल में पीएम नरेन्द्र मोदी प्रदेश की चारों दिशाओं में घूम-घूम कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नोटबंदी के अपने फैसले पर जनसमर्थन जुटाएंगे। इस दौरान वह पांच रैलियां करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने अपने स्टार प्रचारक मोदी की इन पांच रैलियों के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।

परिवर्तन यात्र में शामिल होकर रैली करने की शुरुआत उन्होंने पिछली 14 नवंबर को गाजीपुर से की थी। इस रैली में पीएम मोदी ने 500-1000 रुपये के नोट बंद करने के अपने फैसले को जायज ठहराने की कोशिश की थी। अपने इस फैसले को भ्रष्टाचार-कालाधन के खिलाफ लड़ाई की दिशा में अहम कदम बताया था।

अब एक बार फिर अपने इस नोटबंदी के फैसले पर लोगों की मुहर लगवाने के लिए 20 को आगरा आ रहे हैं। इसके बाद 27 नवंबर को कुशीनगर, तीन दिसंबर को मुरादाबाद, 11 दिसंबर को बहराइच और 18 दिसंबर को कानपुर में रैली करेंगे।

LIVE TV