उत्तर प्रदेश में कोरोना 2.0 के साये ने राज्य के इन ज़िलों में लगवाया नाईट कर्फ्यू

पिछले साल की तरह इस साल भी देश में कोरोना 2.0 पैर पूरी तरह पसारता दिखाई पड़ रहा है। देश के कई राज्यों में स्तिथि खतरनाक हुई है। अन्य कोरोना प्रभावित प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अलग-अलग जिलों के डीएम ने सख्त फैसले लेने शुरू कर दिया हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ में भी आज से यानी 8 अप्रैल की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। वहीं, जिस तेजी से अन्य शहरों में संक्रमण भयावह रूप से फैल रहा है, इसे देखते हुये अब यहां पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में आने वाले नोएडा, गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। यहां भी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा मेरठ, कानपुर, बरेली और वाराणसी में भी प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इन जिलों में भी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई और 8490 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई है।

LIVE TV