उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ा, CM योगी ने की ये अपील

उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,474 है। सक्रिय मामलों की संख्या 95,980 है। संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,18,965 सैंपल की जांच हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 3,71,73,548 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कल 12 अप्रैल को टीका दिवस के दिन 5,08,000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। अब तक 80,18,671 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 13,44,110 लोग अपनी दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं।

इसी बीच उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग रमज़ान के दौरान घर में ही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।

Image

जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ ने कहा कि किसी भी प्रकार के कोविड चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मियों के प्रकरण में सेवा छोड़ने, अवकाश लेने अथवा अन्य अनुपस्थिति के प्रकरणों में सक्षम स्तर से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा। संशय की स्थिति में निर्णय चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा किया जाएगा।

LIVE TV