उत्तर प्रदेश में अब 30 अप्रैल कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूल अब 30 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यह फैसला मंत्रियों के साथ हूई बैठक के बाद लिया है। वहीं, कोचिंग सेंटर्स भी इस दौरान क्‍लासेज़ नहीं लगा सकेंगे। हालांकि इस दौरान पहले से निर्धारित परीक्षाएं हो सकेंगी।

सीएम योगी ने कहा कहा कि सभी कार्यालयों में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। कोरोना हेल्प डेस्क एक्टिव रहनी चाहिए। प्रदेश में पंचायत चुनाव हैं ऐसे में मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए और मास्क, सैनिटाइजेशन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।

बता दें कि सीएम योगी ने आदेश के बाद प्रदेश के प्रमुख जिले कानपुर, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर में पहले ही स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं। वहीं अब मुख्‍यमंत्री के दोबार आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सभी स्‍कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

LIVE TV