उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने पंजाब सरकार के निर्णय के विरोध में किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने पंजाब सरकार के निर्णय के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। जिला हाथरस टेंट लाइट कैटङ्क्षरग फूल बैंड साउंड व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले चिंंताहरण मंदिर पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन सचिव हरीमोहन शर्मा गुरुजी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। गुरुजी ने जनपद के टेंट लाइट कैटङ्क्षरग फूल बैंड साउंड के व्यापारियों की दिखाई गई एकता पर बधाई दी और भविष्य में भी एकता बनाए रखने की अपील की।

यह है वजह 

दरअसल, यूपी सरकार ने 100 बराती तक की अनुमति शादियों में दी है जबकि पंजाब सरकार ने अभी 30 बराती की अनुमति ही दी है। प्रदर्शन में अवधेश पंडा, शीलेंद्र कुमार शर्मा, हरीमोहन पाठक, अमृतलाल, भूपेंद्र दयाल, गंगा सरन सैनी, रवि ङ्क्षसघल, आशीष शर्मा, आशू सैनी, भोला कैटर्स, हाजी साबिर अली, रेशम ङ्क्षसह, कृष्ण मोहन शर्मा, पंकज वाष्र्णेय, महेशचंद्र अग्रवाल, ब्रजमोहन शर्मा हक्कन गुरू, उदय सिंह नेता जी, सूरज पाल सिंह, बालकिशन शर्मा बालो गुरु, हरीशंकर, होशियार , श्रीनिवास, अनिल कुमार ङ्क्षसह, बनवारीलाल आदि ने भाग लिया। 

विवाह समारोह में डेकेरोशन करने वालों की हड़ताल शुरू 

उत्‍त्‍र प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मंगलवार को टेंट हाउस, डेकोरेशन  व शादी विवाह व मंगल कार्यक्रमों में सजावट करने वाले कारोबारियों की दो दिनी हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गई है। व्यापारियों ने पंजाब टेंट कारोबारी वेलफेयर सोसाइटी के आव्हान पर प्रदेश के टेंट कारोबारी हड़ताल पर हैं। दरअसल, पंजाब सरकार आयोजन में 30 से ज्यादा लोगो को शामिल करने की अनुमति नहीं दे रही, जबकि 21 सितंबर से आयोजनों में 100 लोगों के शामिल करने की अनुमति होगी। इसी को लेकर हड़ताल शुरू हो गई 

 शादियों में 500 लोगों की मेहमान नवाजी की मिले अनुमति

उत्तर प्रदेश टेंट  व्यापारी एसोसिएशन के आव्हान पर 11 ट्रेड के कारोबारियों ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन किया। इनमें टेंट  ,कैटर्स. वैक्युटंहाँल साउंड,लाईट जनरेटर, फोटो वीडियोग्राफी, फ्लोवर डेकोरेशन आदि से जुड़े वक्ता व्यापारियों ने पीएम-सीएम से शादी व अन्य मागंलिक कार्यक्रमों में 500 लोगों की मेहमान नवाजी का मौका दिया जाए। इसे लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया है। खास बात यह है कि टैंट व्‍यापारियों का विधायक ने भी समथन किया है। कोरोना संकट के चलते पिछले पांच माह से काम न होने से इन ट्रेड से जुड़े कुशल कारीगर व व्यापारी भुखमरी की कगार पर हैं। इससे पहले अलीगढ टेंट व्यापारी एसोसिएशन की सभा किशनपुर लक्ष्मीवाई मार्ग स्थित सोभाग्य मंडप गेस्ट हाउस में हुई। अध्यक्ष प्रदीप गंगा को कोल विधायक अनिल पाराशर ने भी अपना समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे भी इसी ट्रेड से जुडे कारोबारी हैं। जहां भी जरुरत समझें, वहां वे हाजिर होंगे। अध्यक्ष प्रदीप गंगा व चेयरमैन संजय मल्होत्रा ने कहा कि कोरोना संकट के चलते पिछले पांच माह बंद या पाबंदियों में चल रहे अधिकांश उद्योग या मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों का संचालन स्वतंत्रता के साथ किया जा रहा है। शादी, वैवाहिक समारोह व अन्य मांगलिक व्यवसाय से जुड़े कारोबारी व मैरिज होम संचालकों को पाबंदियों की जंजीरों में जकड़ा हुआ है।

LIVE TV