उत्तर प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर किसानों को किया गया सम्मानित

Reporter-Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – उत्तर प्रदेश का 70 वां स्थापना दिवस देश में कई जगहों के साथ-साथ अटल की कर्मभूमि कहे जाने वाले बलरामपुर में भी धूमधाम तरीके से मनाया गया। बलरामपुर के विकास भवन परिसर में आयोजित समारोह में विभागों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर न केवल योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।

बल्कि इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई विभागों द्वारा लाभार्थियों को पत्र भी बांटे गए। इस दौरान जिले के कई किसानों को सम्मानित करने का काम भी किया गया। सम्मान पाकर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिलने से उन्होंने सरकार की प्रशंसा की।

संविधान लागू होने से ठीक 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश को आज ही के दिन स्थापित करने का काम किया गया था। संयुक्त प्रांत के नाम से जाने जाने वाले दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का गठन आज के ही दिन किया गया था। साल 2018 में योगी सरकार ने हर वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया।

सीतापुर में अपहरण के बाद धर्म परिवर्तन का आरोप, नाबालिग को किया बरामद

इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया । उत्तर प्रदेश दिवस के दिन विकास भवन परिसर में न केवल कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया बल्कि तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ भी प्रदान किया गया।

LIVE TV