उत्तराखण्‍ड में बरसी आफत, 30 लोगों की मौत

उत्तराखण्‍डदेहरादून। उत्तराखण्‍ड के पिथौरागढ़, चमोली और चंपावत में बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग लापता हो गए हैं। इन जिलों में मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। बारिश लगातार जारी रहने से बचाव कार्य मुश्किल हो गया है। हालात को देखते हुए सेना को बुला लिया गया है। इस बीच खबर यह भी है कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है।

उत्तराखण्‍ड मेंं भारी बारिश

पिथौरागढ़ में आई बाढ़ में जहां 20 लोग लापता हुए हैं वहीं चमोली में 8 लोगों के बहने की सूचना है। इसके अलावा मकानों को भी बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों खासतौर पर नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

मौसम केंद्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में, नैनीताल, उधमसिंहनगर, चंपावत, अल्मोडा, पौडी, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जिलों में कल सुबह से 72 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा अन्य पांच जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।

LIVE TV