उत्तराखण्ड में फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट में पता चलेगा भाजपा जीती या कांग्रेस

उत्तराखण्ड में फ्लोर टेस्टदेहरादून। उत्तराखण्ड में फ्लोर टेस्ट हो गया है। विधानसभा में कांग्रेस ने हरीश रावत के नेतृत्व में बहुमत साबित कर दिया हैै। इसी के साथ रावत को एक बार फिर उत्तराखण्ड के सीएम का ताज मिलना भी तय हो गया है। हालांकि उत्तराखण्ड में फ्लोर टेस्ट के नतीजे अब सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपे जाएंगे। बुधवार को सुनवाई के दौरान यह खुलासा होगा कि फ्लोर टेस्ट में किसे जीत मिली है। कांग्रेस ने हरीश रावत को बहुमत मिलने का दावा किया है।

उत्तराखण्ड में फ्लोर टेस्ट

ख़बरों के मुतबिक कांग्रेस को 34 विधायक और भाजपा को 28 विधायकों ने समर्थन दिया। इससे पहले, कांग्रेस की एक विधायक रेखा आर्य बागी हाेकर बीजेपी खेमे में शामिल हो गईं।

इससे पहले दो घंटे के लिए राष्‍ट्रपति शासन हटाया गया। उत्तराखण्ड विधानसभा में दिन में 11 बजे से बहुमत परीक्षण शुरू हुआ। एक ही घंटे में हरीश रावत ने बहुमत परीक्षण में खुद का साबित कर दिखाया।

इससे पहलेे मायावती ने कहा था कि वह उत्तराखण्ड के शक्ति परीक्षण में वह भाजपा का साथ नहीं देंगी। उन्होंने कहा था कि उनके विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। कांग्रेस पीएमए के विधायकों का समर्थन भी हासिल करने में लगी हुई थी।

इस शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस के बागी विधायकों को वोटिंग का‍ अधिकार नहीं दिया गया। सोमवार को हाईकोर्ट ने इन विधायकों को वोटिंग अध्‍ािकार देने से इनकार कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी सही ठहराया था।

LIVE TV