स्टिंग केस में हरीश रावत से सीबीआई करेगी पूछताछ

नयी दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने गुरुवार को उत्तराखंड स्टिंग मामले में समन भेजा है। हरीश रावत से सोमवार 9 मई को जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

उत्तराखंड स्टिंग

उत्तराखंड स्टिंग केस में होगी पूछताछ

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने स्टिंग में अपनी आवाज होने की बात कबूली थी। लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि वीडियो का एक ही हिस्सा दिखाया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उत्तराखंड में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। इस मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।

रावत के 28 मार्च को विश्वास मत पेश करने से दो दिन पहले ही नौ बागी कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया था कि उन्हें समर्थन करने के लिए रावत ने रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद उस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो बागी विधायकों ने जारी किया था।

रावत ने बीते सप्ताह इस स्टिंग को फर्जी बताने वाले इस विवादास्पद स्टिंग सीडी में अपनी मौजूदगी कबूल करने के साथ कहा था कि किसी पत्रकार या विधायक से मिलना अपराध नहीं।

उन्होंने केंद्र को चुनौती दी कि यदि वह गलत पाए जाते हैं, तो वे उन्हें जेल में डाल दें। उन्होंने स्टिंग और उसकी सीबीआई जांच को सरकार गिराने की भाजपा की साजिश बताया।

LIVE TV