सिर्फ कागजों पर ही सुधरा है शिक्षा विभाग, हकीकत में काम कुछ भी नहीं

रिपोर्टर – विनीत त्यागी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग शिक्षा को सुधारने के लाख दावे करता हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयाँ करती है। आपको बता दें कि शिक्षा सत्र लगभग आधा गुजर चुका है।

लेकिन शिक्षा विभाग अभी भी बजट का रोना रो रहा है और छात्रों को यूनिफार्म और किताबे तक नहीं पहुँची है। जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई ऐसे छात्र हैं जिनका बैंकों में खाता ही नहीं खुल पाया है।

ऐसे में छात्र अपना भविष्य कैसे सवार पाएंगे। इस मामले मे रुड़की ब्लॉक की उप शिक्षा अधिकारी रीना राठौर का कहना है कि बच्चों की ड्रेस के लिए उन्होंने डिमांड भेजी है रुड़की ब्लॉक में 14395 बच्चों के यूनिफार्म की मांग जिलास्तर पर की है।

जैसे ही बजट रिलीज होगा छात्रों को यूनिफार्म दी जाएगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस सत्र छात्रों को यूनिफार्म मिल पाएगी जा फिर पुरानी यूनिफार्म से छात्रों को काम चलाना पड़ेगा।

LIVE TV