उत्तराखंड में शुरू हुए ई-चालान, नियम तोड़ने पर तुरंत मिलेगा दंड !

रिपोर्ट – नवीन

उत्तराखंड : पिछले एक साल से चल रही कवायद आखिरकार यातायात पुलिस की पूरी हो गई है | आज से ई चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई |

अब यातायात पुलिसकर्मी ई चालान की मशीन के जरिये चालान किया करेंगे | साथ ही अब वाहन चालक मौके पर ही अपने जुर्माने का भुगतान पेटीएम और गूगल पे से कर सकेंगे |

 

अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े के प्यार पर परिवारवालों ने जताया एतराज़, तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या !

 

हालांकि अभी यह मशीन 2 हफ्ते के लिए ट्रायल पर है और ट्रायल के समय जो भी दिक्कतें आती हैं उनको पूरा करके पूरे जनपदों में यह मशीन सुचारू रूप से काम करेगी |

वहीं एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से हमे ई-चालान मशीन कुल 136 मिली हैं और सभी सीपीयू कर्मचारी को मशीन दे दी गई और अब इस ई चालान मशीन से हम गाड़ी कि सभी डिटेल ले सकेंगे |

 

LIVE TV