उत्तराखंड में माओवादियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, हाईअलर्ट पर प्रशासन

कुमाऊँ: उत्तराखण्ड में चुनाव बहिष्कार को लेकर माओवादियों ने धारी तहसील की गाडी फूँक दी,साथ ही उन्होंने चुनाव बहिष्कार और जनयुद्ध की चेतावनी देते हुए पोस्टर बैनर लगाये हैं ।

रात लगभग 2:30 बजे हुए इस घटना के बाद पी.ए.सी., पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है इसके अलावा कुमाऊ क्षेत्र के डी.आई.जी. अजय रौतेला, जिलाधिकारी दीपक रावत, एस.एस.पी. जनमेजय खंडूरी, ए.एस.पी.हरीश चंद सती और भवाली के सी.ओ.राजेंद्र सिंह ह्यांकि समेत तमाम प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुँच चुका है।

पोस्टर बैनरों और दीवारों में लिखे मैटर के अनुसार ये लोग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी( माओवादियों) के नाम प्रतीत होते हैं।

इस लिखित सामग्री से भा.क.पा. माओवादी ने प्रशासन को ललकारा है। धारी क्षेत्र में हुई इस घटना में पशु चिकित्सालय, दूध डेरी, लघु सिचाई, तहसील कार्यालय, ब्लाक कार्यालय, ए.एन.एम सेण्टर, बिष्ट जर्नल स्टोर, अंकुर बार आदि में पोस्टर बैनर लगाए गए है।

माओवादियों ने क्षेत्र की जनता को भड़काते हुए वन खनन पर जनता का राज कायम करो, फूट डालो राज करो की नीति का बहिष्कार करो, वोट बहिष्कार करो, उत्तराखण्ड में जनयुद्ध तेज करो, शराब के ठेकों को ध्वस्त करो, शराब व्यवसाइयों की संपत्ति को जप्त करो और जनहित कार्यों में लगाओ, युवाओं को रोजगार के लिए ट्यूरिज्म हब नहीं बल्कि उद्योग चाहिए,अमीरों की जागीर नहीं यह जल जंगल हमारा है, जो धरती पर जोते बोवे वही धरती का मालिक होवे जैसे जनविरोधी और क्रांतिकारी नारे और पोस्टर लगाये हैं ।

LIVE TV