भयानक आग से मिली राहत तो अब उत्तराखंड को लगे भूकंप के झटके

उत्तराखंड में भूकंपदेहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बना है। यहां के कई हिस्सों में बीती रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके बघेशर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली और भीमताल में महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 4.1 मापी गई।

उत्तराखंड में भूकंप से दहशत

आधी रात आए उत्‍तराखंड में भूकंप से घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए और रात खुले आसमान तले ही गुजारी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप करीब 10 सेकंड तक रहा और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में जमीन से करीब 15 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल कहीं से जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भूकंप क्योंकि आधी रात में आया था, इसलिए हम किसी इमारत या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन किसी की जान नहीं गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप रात लगभग 11:30 बजे आया, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ में 15 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

वहीं इससे पहले उत्‍तराखंड में आग ने तांडव मचा रखा था, जिससे भी लोगों में काफी ज्‍यादा दहशत का माहौल बना हुआ था। आग बुझाने के भारतीय वायुसेना ने भी काफी प्रयास किए, लेकिन वे इसमें पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि बीते कुछ दिनों से यहां हो रही बारिश ने आग पर तो काबू दिला दिया लेकिन अब यहां आए भूकंप ने लोगों को फिर से डरा दिया है।

इंडोनेशिया में भी आया भूकंप

वहीं इंडोनेशिया में भी गुरुवार को 20:39:16 जीएमटी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र भूतल में 35 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआत में इसके 1.4707 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 126.502 डिग्री पूर्वी देशांतर पर होने की पुष्टि की गई थी।

LIVE TV