उत्तराखंड में फिर होगी 3 दिन लगातार बारिश, कई राज्यों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के आसार!

देश में एक बार फिर बेमौसम बरसात होने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से पूरे देश में 17 फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है। देश में कहां-कहां बारिश होगी और आकाशीय बिजली चमकेगी इसके साथ किन राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे।

इस कड़ी में 14 से 17 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं। इस कड़ी में कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उत्तराखंड के भी कुछ इलाकों में 14 से 16 फरवरी तक देखने को मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके बाद यह प्रबल संभावनाएं है कि चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई आपदा और राहत बचाव कार्य प्रभावित हो।

LIVE TV