उत्तराखंड में दो अगस्त से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मानने होंगे ये नियन

कोरोना के मामलों में आई कई को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति जारी कर दी है। जिसके बाद प्रदेशभर में 01 अगस्त से स्कूल छात्रों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान सभी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा। हालांकि, छात्रों के लिए स्कूल 02 अगस्त से खुलेंगे।

Covid-19: Schools in Madhya Pradesh to reopen for classes 11 and 12 on July  26 - Hindustan Times

सचिवालय में आयोजित मंत्रियों ने प्रदेश में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी है। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।

LIVE TV